
कोरबा (खटपट न्यूज)। पं. मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन कोरबा में गत शनिवार को शाम 4 बजे साधारण सभा आयोजित किया गया, जिसमें मुकुटधर साहित्य समिति कोरबा की नवीन प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ गजलकार जनाब युनूस दानियालपुरी ने वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, एम आर राव व दीप दुर्गवी के साथ मिलकर चुनाव की प्रक्रिया को विधिवत सम्पादित किया। साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष के रूप में दिलीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष के रूप में बलराम राठौर, सचिव के रूप में डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, संयुक्त सचिव के रूप में जगदीश कुमार श्रीवास “जय” व कोषाध्यक्ष के रूप में जीतेंद्र वर्मा खैरझिटिया को नियुक्त किया गया। लता चंद्रा, रामकृष्ण कुमार साहू, वीणा मिस्त्री व संतोष कुमार मिरी को समिति का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। हरगोविंद ताम्रकार, उमेश अग्रवाल, केवल कृष्ण पाठक, दीप दुर्गवी, एम आर राव, डॉ गिरिजा शर्मा, इकबाल अंजान और अंजना सिंह ठाकुर को समिति का सलाहकार नियुक्त किया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों व चुनाव अधिकारियों के साथ-साथ साधारण सभा में पुरनचंद पटेल, शिव कुमार साहू, शिशिर कुमार तिवारी, कविता जैन, अनुसुइया श्रीवास, राधेश्याम कुमार साहू, अजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार चौहान, प्रतिभा सहारे, रेशमा ठाकुर, हीरामणि वैष्णव, शनि प्रधान, एकांश कुमार साहू, दुर्गा प्रसाद श्रीवास, रामकली कारे, पूजा तिवारी, निर्मला ब्राह्मणी, सरस्वती श्रीवास, रश्मि देवी श्रीवास, किरण सोनी, मनीष कुमार मोहतरम, घनश्याम तिवारी और धर्मेश सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। समिति के संरक्षक के रूप में डॉ माणिक विश्वकर्मा नवरंग, जनाब युनुस दानियालपुरी, कमलेश कुमार यादव व मुकेश चतुर्वेदी सतत मार्गदर्शन प्रदान कर रहें हैं। उपस्थित कवियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया तथा चुनाव उपरांत कवियों ने सरस काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा व आभार ज्ञापन जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया ने किया।