कोरबा (खटपट न्यूज) । कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश भारत को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दासता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। भारत में पहला स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 में लड़ा गया था, जिसमें असंख्य क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया था। इस अवसर जेएसएस के हितग्राहियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, सतरूपा प्रजापति, सुनीता राठौर, विजयलक्ष्मी महंत, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, संजय, अनीता सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।