कोरबा (खटपट न्यूज) । कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में 7 अगस्त फ्रेंडशिप डे के अवसर पर तेरा यार हूं मैं सीजन-4 वर्ष 2024 का आयोजन होने जा रहा है। आरजे इवेंट्स व पारीक फैशन द्वारा 7 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 9.30 बजे तक डांसिंग व सिंगिंग कॉम्पीटीशन कराया जा रहा है।
इस दौरान लाइव बैंड की भी प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रूप में सिंगर अप्पी राजा व ओमेश प्रोजेक्ट भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन में कोरबा के कलाकारों को भी अपना हूनर दिखाने मंच प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि आरजे इवेंंट्स ने 4 अगस्त 2019 को तेरा यार हूं मैं का सीजन-1 प्रोग्राम किया था। आरजे इवेंट्स के डायरेक्टर ने बताया कि काम्पीटीशन में रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना पंजीयन 7 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक करवा सकते हैं। तेरा यार हूं मैं सीजन-4 के प्रायोजकों में टू-ड्यूड्स, विश्राम रेजेंसी, गृहशोभा, पोस्टर पाइंट, शारदा व कमल प्लाई शामिल हैं।