कोरबा (खटपट न्यूज़)। घंटाघर स्थित सियान सदन में कोरबा ड्राइवर एसोसिशन के सम्मेलन में युवा मोर्चा के महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की वाहन चालक कड़ी चुनौती का सामना करते हुए काम करते हैं, कोरबा ड्राइवर एसोसिशन के माध्यम से आज चालको की समस्या को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री देवांगन ने सभी चालकों को परिचय पत्र का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा की ये नई पहल अच्छी है। आज चालकों को पहचान पत्र जारी किया किए जाने से संगठन और भी संगठित होगा।
इस अवसर पर अब्दुल रहमान, रवि जायसवाल, आशीष त्रिवेदी, मनोज यादव, नरेंद्र गोस्वामी, कोरबा ड्राइवर एसोसिशन के जिला अध्यक्ष श्याम सारथी, रामन्नद भास्कर, करण महंत, सावन सागर, शनि यादव, राकेश शुक्ला, देव साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf