Saturday, October 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़बारिश ने मचाई तबाही… चारों विकासखंड से कटा जिला मुख्यालय का संपर्क,...

बारिश ने मचाई तबाही… चारों विकासखंड से कटा जिला मुख्यालय का संपर्क, रेस्क्यू कर राहत पहुंचाने का कार्य जारी

बीजापुर। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक तरफ कोविड-19 ने जहां लोगों का जीना हराम कर दिया है, वहीं पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश ने लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है। मूसलाधार बारिश से बीजापुर-निजामाबाद नेशनल हाइवे पर पानी चढ़ जाने से आवागमन ठप हो गया है। बीजापुर के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई है। कई निचली बस्तियां पानी में डूब गई हैं। निजामाबाद हाइवे पर पानी चढ़ने से भोपालपट्टनम समेत कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है। वहीं कोकड़ापारा में तेज बहाव से स्कार्पियो बह गई। कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए हैं।

मोडकपाल में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से झुग्गी-झोंपड़ी ढह गई है। कई थाने निचली इलाकों में होने से पानी से लबालब हो गया है। मांझीगुड़ी में सड़क कट जाने से लोगों का अना-जाना नहीं हो पा रहा है। जिला मुख्यालय का संपर्क चारों विकासखंडों से कट चुका है। वहीं प्रशासन की टीम भी रेस्क्यू करने पहुंच चुकी है। प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य जारी है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments