Friday, October 11, 2024
Homeरायपुरछत्तीसगढ़: RSS प्रमुख मोहन भागवत रायपुर पहुंचे.

छत्तीसगढ़: RSS प्रमुख मोहन भागवत रायपुर पहुंचे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार शाम को राजधानी रायपुर पहुंच हैं। 15 अगस्त को संघ कार्यालय नागपुर में झंडारोहण के बाद वह सड़क मार्ग से आकर प्रांतीय संघ मुख्यालय जागृति मंडल में रुकें है। रविवार को संघ एवं आनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान पिछले एक साल के कामकाज की समीक्षा के साथ आगामी योजना के बारे में मार्गदर्शन भी करेंगे। प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी चर्चा प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख छत्तीसगढ़ में 36 घंटे के प्रवास के दौरान संघ और अन्य संगठन के चुनिंदा 36 पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि डॉ. भागवत कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी लेंगे। देशभर में संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना संकट में गरीबों को भोजन, राशन और मजदूरों को घर तक पहुंचाने का काम किया है। इस अभियान की समीक्षा की जाएगी। अधिक से अधिक पांच पदाधिकारियों के समूह से भागवत चर्चा करेंगे। कोरोना संकट और उम्र को देखते हुए चुनिंदा लोगों को ही मुलाकात की अनुमति मिली है। जेड प्लस सुरक्षा होने के कारण उनसे मिलने वालों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के आलावा अन्य किसी नेता से उनकी मुलाकात नहीं होगी।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments