0 घास भूमि को निजी बनाया, हो गई बिक्री
कोरबा/धमतरी (खटपट न्यूज़)। कोरबा जिला में पदस्थ एक राजस्व निरीक्षक का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि उसने धमतरी जिला में पदस्थापना के दौरान राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर राजस्व मद की घास भूमि को निजी भूमि बनाकर बेच दिया। राजस्व रिकार्ड में हुए इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर संबंधित राजस्व निरीक्षक को शो काॅज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया हैं। चूकि मामले की जांच हो चुकी हैं, लिहाजा राजस्व निरीक्षक पर निलंबन की गाज गिरना तय माना जा रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के चैतमा में विमल कुमार भगत राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 19 अक्टूबर 2022 को राजस्व निरीक्षक का धमतरी से कोरबा तबादला हुआ। इससे पहले धमतरी जिला में पदस्थापना के दौरान राजस्व निरीक्षक विमल कुमार भगत ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मगरलोड क्षेत्र में स्थित करीब साढ़े 5 एकड़ से अधिक शासकीय मद में दर्ज घास चराई भूमि का रिकार्ड बदल कर निजी भूमि बना दिया । इसके बाद इन सभी शासकीय भूमि को बेच दिया गया।
राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर शासकीय भूमि को निजी बनाकर बेचने की शिकायत मिलने के बाद धमतरी जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू की। इस बीच राजस्व निरीक्षक का तबादल कोरबा हो गया। जांच पूरी होने के बाद सारी हकीकत और फर्जीवाड़ा सामने आया, जिस पर कार्रवाई के लिए धमतरी राजस्व विभाग से प्रकरण कोरबा कलेक्टर के समक्ष भेजा गया हैं। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एडीएम ने राजस्व निरीक्षक विमल कुमार भगत को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा हैं। जवाब प्रस्तुत होने के बाद कलेक्टर द्वारा इस गंभीर प्रकरण में दोषी राजस्व निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई करना लगभग तय माना जा रहा है।