
रायपुर(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंगलवार को राजधानी रायपुर के एमजी रोड स्थित जैन दादबाड़ी में सकल जैन श्रीसंघ द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दादाबाड़ी परिसर स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति से अध्यक्ष श्री मनोज कोठारी, श्री सुशील कोचर, श्री विजय गंगवाल , श्री पारस चोपड़ा सहित समिति के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।
