0 ग्राम चैतमा के राजस्व शिविर का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के घंटाघर चौक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा 14 दिसंबर 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इनसे मिलने के लिए पहुंचे पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने आश्वस्त किया कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात में आप लोगों की समस्याओं को रखूंगा तथा मांग पूरा कराने के निवदेन भी करूंगा।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत चैतमा में राजस्व विभाग के शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ने जायजा लिया व उपस्थित अधिकारी-कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनके समक्ष फौती नामांतरण, वनाधिकार पट्टे की मांग तथा कई समस्याए ग्रामीणजनों ने रखी। विधायक ने समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक के साथ निज सचिव गजेंद्र चंद्रा, आलोक पांडेय, जनपद उपाध्यक्ष पाली नवीन सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,अमरनाथ, डीके आदिले, एकनाथ, ग्राम के सरपंच, उपसरपंच सहित कार्यकर्ता व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।