
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा ज़िले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के सेन्हा गांव में हाथी के हमले से 16 वर्षीय सुखदेव सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुखदेव 4 मित्रों के साथ हाथियों के दल को देखने गया था, इसी बीच हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। बता दें कि पिछले कई दिनों से 22 हाथियों का दल पसान रेंज में विचरण कर रहा है। इस दल के हाथी पसान से घूमते हुए पिछले दिनों पिकनिक स्थल ग्राम झोरा पहुंच गए थे और वहां से होते हुए बालको रेंज के अजगरबहार सर्किल अंतर्गत डोंगाघाट में भी उन्होंने दस्तक दी। फसलों और खेतों को नुकसान पहुंचाते हुए यह दल वापस पसान लौटा। वन अधिकारियों का दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों में वन अमला लगातार मौजूद है और ग्रामीणों को सजग कर रहा है। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है। इसके बाद भी यह घटना हो गई!सवाल है कि वन अमला ने अपनी मौजूदगी हाथी प्रभावित क्षेत्रों में किस तरह से बना रखी है कि लोग जंगल की ओर जाने से परहेज नहीं कर रहे। क्या सजग करने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है? हाथियों के दल में दंतैल के साथ-साथ तीन से चार बच्चे भी मौजूद हैं। अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हाथी काफी संवेदनशील होते हैं। यह बात ग्रामीणों को भी पता है लेकिन वे अपनी मनमानी के कारण हादसे का शिकार हो रहे हैं।।अमला भी सख्त रवैया नहीं अपना रहा है और कहीं ना कहीं यह भी संभावना है कि हाथियों के लोकेशन के बारे में वन अमले को भी ठीक-ठाक जानकारी नहीं हो पा रही है। संभवत यह एक कारण है कि जिस क्षेत्र में हाथी बने हुए हैं, उस क्षेत्र में लोग उसे देखने पहुंच गए और एक किशोर जान गवां बैठा।