कोरबा (खटपट न्यूज)। कटघोरा वनमंडल के बांकीमोंगरा निस्तार डिपो में पदस्थ एवं दीपका का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे शेखर सिंह वनरक्षक/बीट प्रभारी के द्वारा गाली-गलौच कर दादागिरी करने से परेशान लोगों ने कलेक्टर सहित मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर एवं कटघोरा डीएफओ से शिकायत किया है। शिकायतकर्ता इंदिरा नगर बांकीमोंगरा के निवासियों ने बताया कि शेखर सिंह द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों से हुज्जतबाजी व गाली-गलौच किया जाता है। निस्तार डिपो से लाठी निकाल कर मोहल्लेवासियों को मारने के लिए उतावला हो जाता है और धमकी देता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। हर दिन बांकी परिसर से 1 हजार से 3 हजार रुपए का बांस एवं वृक्ष की अवैध कटाई कर कमाई कर लेता हूं। बांकीमोंगरा का स्थानीय निवासी होने के कारण और अपने परिचित को निस्तार डिपो बांकीमोंगरा में बिठाकर अवैध वसूली के पैसों से दारू पिलाकर हुल्लड़बाजी करता है और लोगों को धमकाता है। इसकी हरकतों से लोग परेशान हो चुके हैं और अन्यत्र पदस्थ करने की मांग की है ताकि इंदिरा नगरवासी चैन से रह सके। मेराज अहमद, राजेश, मो. सलीम, मो. हुसैन, मो. सफीक, शगीर, शत्रुघन, मनोज, नासीर, जगदीश, विक्की, संजय कुमार, सद्दाम सहित लगभग 2 दर्जन लोगों ने यह शिकायत किया है।

