रायपुर(खटपट न्यूज़)। देश में बढ़ती हुई भयंकर महंगाई के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में रायपुर से विशेष ट्रेन में लगभग 400 कार्यकर्ता रामलीला मैदान दिल्ली पहुँचे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रवक्ता पंकज सोनी ने बताया कि यहां जंगी प्रदर्शन करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, टैक्स पे टैक्स लादकर देश की जनता को लगातार ठगा जा रहा है जिससे पिछले 8 सालों में पूरा देश त्रस्त हैं जिसके विरोध में कांग्रेस ने हुंकार भरी है। श्री चौलेश्वर ने कहा कि देश मे मोदी सरकार ने जिस तरह से महंगाई को बढ़ा रखा है, देश की जनता हलाकान हो चुकी हैं, जनता के खून पसीने की कमाई को महंगाई की भेंट चढ़ा दिया है। अब जनता जाग चुकी हैं ,केंद्र सरकार को खुदरा महंगाई कम करनी ही पड़ेगी नही तो उग्र आंदोलन होगा। आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के एवं जिले और ब्लॉक लेवल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकताओ ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में कोरबा से इंटक नेता जयप्रकाश यादव भी अपने समर्थकों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।