
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा के न्यू शारदा विहार निवासी जनाब उमर इमाम नहीं रहे। वरिष्ठ पत्रकार समी इमाम के पिता की शनिवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह इस फानी जहां को अलविदा कह दिया। उमर इमाम की अंतिम यात्रा उनके निवास से दोपहर की नमाज के बाद 2 बजे पुरानी बस्ती स्थित कब्रिस्तान के लिए रवाना होगी जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सन ऑफ कुमार इमाम पेंशन की खबर से