▪️बालिका सशक्तिकरण हेतु हुआ प्रेरक कार्यक्रम
▪️पुलिस अधीक्षक कोरबा रहे मुख्य अतिथि
▪️ एनटीपीसी कोरबा द्वारा किया गया आयोजन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। एनटीपीसी की कोरबा परियोजना द्वारा 27 मार्च को कर्मचारी विकास केंद्र ऑडिटोरियम एनटीपीसी दर्री में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों से छात्राओं को बुलाया गया था। उपस्थितों को संबोधित करते हुए भोजराम पटेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जितना अधिक परिश्रम किया जाए उसका प्रतिफल उतना ही अच्छा होता है। छात्राओं को लगन एवं परिश्रम के साथ विद्याध्यन करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर छात्राओं ने श्री पटेल के विद्यार्थी जीवन, शिक्षक कार्यकाल एवं आईपीएस तक के सफर में आई कठिनाइयों एवम संघर्ष के बारे में प्रश्न किए और उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उनसे प्रेरणा लेकर आगे उनके नक्शे कदम पर चलते हुए देश सेवा करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना कोरबा के प्रमुख पी एम जेना,वीरेन्द्र देशमुख सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारीयों के साथ थाना प्रभारी दर्री विवेक शर्मा उपस्थित थे।