.
0 सांसद-राजस्व मंत्री,कलेक्टर ने दिए आशीर्वाद

कोरबा(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 21 मई शनिवार को कटघोरा के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। 90 दूल्हों की निकली बारात नगरजनों के लिए कौतूहल का विषय रही वहीं वर पक्ष से महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए और अपनी खुशियों का इजहार किया। इनका नागिन डांस देखते ही बना।
कटघोरा में शनिवार को जिले भर से पहुंचे 90 जोड़ों को दाम्पत्य सूत्र में बांधा गया। इससे पहले 90 दूल्हों की बारात अग्रसेन भवन से बैण्ड-बाजे के साथ निकाली गई। बारात के भवन पहुंचने पर वर पक्ष की ओर से महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती ममता शर्मा ने द्वार चार की रस्म निभाई और तिलक वंदन कर सभी दूल्हों को प्रवेश कराया।
इसके बाद सभी जोड़ों को विवाह वेदी पर बिठाया गया और गायत्री परिवार के सदस्यों के सहयोग से वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विवाह की सभी रस्में पूरी कराई गईं। विवाह संपन्न कराने में महिला एवं बाल विकास विभाग के शहरी परियोजना सुपरवाइजर श्रीमती वंदना दीक्षित, कीर्ति जैन, सरस्वती लहरे, ममता शर्मा,स्वाति राठौर, संध्या ठाकुर, संगीता कोरम सहित ग्रामीण परियोजनाओं की सुपरवाइजरों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व समस्त स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने उपस्थित होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। राजस्व मंत्री ने सभी 90 जोड़ों को स्वेच्छा अनुदान से दो-दो हजार तथा विवाह सम्पन्न कराने वाले पंडित-पुजारियों की टीम को 31 हजार रूपये देने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की तरफ से भी स्वेच्छा अनुदान से सभी 90 जोड़ों को दो-दो हजार रूपये देने की घोषणा की।
सांसद श्रीमती महंत ने सभी को सादगी से दाम्पत्य जीवन को आगे के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि शासन द्वारा गरीब और निर्धन लोगों की मदद के लिए तथा समाजिक कुप्रथा को दूर करने चलाई जा रही योजना से कमजोर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती उषा तिवारी, कुसुम द्विवेदी, हरीश परसाई, सूरज महंत, श्रीमती भावना जायसवाल, श्रीमती रश्मि सिंह, अशरफ मेमन, आशुतोष शर्मा, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी एमडी नायक, एसडीएम कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, परियोजना अधिकारी मनोज अग्रवाल, विकास सिंह सहित विभाग के समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 अनाथ ओमप्रकाश की हुई अल्मा

निर्धन कन्या सामूहिक विवाह में एक ईसाई जोड़ा भी दाम्पत्य सूत्र में बंधा। मूलत: जशपुर जिले के पत्थलगांव के पाकर गांव के ओमप्रकाश के माता-पिता नहीं है। ओमप्रकाश मिंज का हाथ पथर्रीपारा निवासी अलमा एक्का ने थामा है। अलमा एक्का के परिजनों की उपस्थिति में फादर लुकस एक्का के द्वारा मसीही रीति-रिवाज से इनका विवाह संपन्न कराया गया।