कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदेश संगठन रामकुमार चौहान एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार बाजपेयी के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राम पटेल एवं संघ के द्वारा कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा को पूरा करने हेतु शिक्षा मंत्री को गोधन न्याय योजना में कटघोरा के ग्राम पंचायत विजयपुर के ग्राम अमरपुर में मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 23 जिलों में 16802 प्रेरक के नियुक्ति 2011लिखित परीक्षा के माध्यम से हुआ था। 31 मार्च 2018 को कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया प्रेरक लगभग 10 वर्ष से 2000 के अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे थे चुनाव में कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र और टी.एस.सिंहदेव के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद तथा सरकार में आने के बाद लगभग 40 से 45 विधायकों एवं सांसदों का समर्थन होने के बाद भी आज पर्यंत हम बेरोजगारो का कोई सुध नहीं ले रहा है कार्यक्रम बंद होने से सभी बेरोजगार हो गए हैं जबकि यह सभी शासन के योजनाओं का बखूबी से निर्वहन किया प्रेरको को स्थाई रोजगार प्रदान करने हेतु।चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री ने आश्वाशन दिया की उक्त मांगो को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूँगा।और जल्द से जल्द आप को रोजगार प्रदान किया जायेगा।इस पर चर्चा चल रही है।प्रेरको की मांगो को जायज बताते हुए कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कँवर ने शिक्षा मंत्री जी से आग्रह किय की इन्हें जल्द रोजगार प्रदान करे।