कोरबा जिले में जहां सरपंच जीरा गिट्टी से सीसी रोड का निर्माण करा रहा है वही इसी पंचायत के एक अन्य सीसी रोड की बदहाली सामने आई है। हाल ही में निर्मित हुए सीसी रोड में सैकड़ों फिट लंबी दरार पड़ गई है। अब गुणवत्ता का आँकलन इसी से लगाया जा सकता है।
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत फरसवानी में मेन रोड से पुरेन्हा तालाब तक खनिज न्यास मद से स्वीकृत जिस सीसी रोड का निर्माण किया गया है। उसमें कुछ महीनों के भीतर ही सैकड़ों फीट लंबी दरार पड़ गई है जिससे साफ नजर आता है कि निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण में लापरवाही की गई है जिसका खामियाजा ग्राम की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस प्रकार के लापरवाही पूर्वक निर्माण से शासन के द्वारा विकास कार्य के लिए दी गई राशि का दुरुपयोग हो रहा है।

कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत फ़रसवानी जाने के लिए यह एक मुख्य सड़क है और इस सड़क में ही निर्माण के कुछ महीनों के बाद ही सड़क के बीचो बीच ऐसी दरार हो चुकी है जो निर्माण एजेंसी (पंचायत)के लापरवाही को दर्शाती है और घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल रही है। गांव के लोगों में इस प्रकार के घटिया सड़क निर्माण के कारण आक्रोश है और उनका कहना है कि जो राशि सरकार के द्वारा विकास कार्य के लिए दिया गया है उसको भ्रस्टाचार के उद्देश्य से ऐसे खराब सड़क बनाकर बर्बाद किया जा रहा है ।फरसवानी के सरपंच रामगोपाल बियार के द्वारा यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया गया कि यह सड़क पहले जब कच्ची थी तब भी बीच से उसमें दरार पड़ जाती थी। जो अभी सीसी रोड बनाई गई है उसमें जो दरार पड़ी है वह जमीन की मिट्टी में खराबी के कारण पड़ी है इसमें हमारी कोई लापरवाही नहीं है। दूसरी ओर किसी भी ग्राम प्रमुख के द्वारा इस प्रकार से अपने कर्तव्य से मुंह फेरना अनुचित प्रतीत होता है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)