0 आपसी खींचतान में प्रभार नहीं ले पा रहे बहाल प्राचार्य
कोरबा(खटपट न्यूज)। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम तुमान में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुर्सी की लड़ाई बढ़ गई है। यहां आज सुबह क्षेत्रीय पत्रकार के साथ एक शिक्षक ने अभद्रता को अंजाम दिया। इस अभद्रता के विरोध में क्षेत्रीय पत्रकारों ने स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

बता दें कि विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल को परीक्षा संबंधी मामले में पूर्व में हुई शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था। विगत 3 माह से मामले में चल रही जांच पड़ताल के बाद उन्हें बहाल कर देने की खबर है। बहाली के बाद पिछले 1 सप्ताह से पुरुषोत्तम पटेल अपना चार्ज वापस पाने के लिए प्रयासरत हैं। उनके निलंबन अवधि में प्रभारी प्राचार्य के तौर पर कल्पना शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई, वे आज विद्यालय नहीं पहुंची जबकि पुरुषोत्तम पटेल अपना प्रभार लेने के लिए स्कूल गए थे।

स्कूल में तोरण टंडन मैडम मौजूद थीं जिन्हें आज प्रभारी प्राचार्य कल्पना शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण प्राचार्य का चार्ज दिया गया था। प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल ने कक्ष के बाहर ताला लगा देखकर इसे खोलने के लिए कहा तो इस बात पर कुछ कहासुनी हुई। बीच में शिक्षक राजाराम कंवर कूद पड़े। उनके द्वारा अपने प्राचार्य से ना सिर्फ अभद्रता की गई बल्कि यहां हुए घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर तथा अखबार संबंधी काम के लिए पहुंचे क्षेत्रीय पत्रकार बलराम वैष्णव के साथ भी शिक्षक राजाराम कंवर के द्वारा अभद्रता पूर्वक बात करते हुए चले जाने के लिए कहा गया। कंवर का कहना था कि कोई भी पत्रकार हो, वह परमिशन लेकर स्कूल में आए। बिना परमिशन आने का अधिकार नहीं है।पत्रकारों को फोन करके आना चाहिए।
इस घटनाक्रम से जहां स्कूल का माहौल गर्म रहा वहीं क्षेत्रीय पत्रकारों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है। इस पूरे मामले में यह भी ज्ञात हुआ है कि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भी खींचतान मची हुई है। विभागीय अधिकारी पूरे मामले का पटाक्षेप करा पाने में अब तक असमर्थ साबित होते दिख रहे हैं जिसके कारण शिक्षा का मंदिर और क्षेत्रीय कलमकारों की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे मामले का समाधान गंभीरता से करें।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)