कोरबा (खटपट न्यूज)। रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में एक ईट बनाने वाली फैक्ट्री का गेट गिरने से 4 वर्षीया बच्ची की दब कर मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब बच्ची के माता पिता ईट बनाने में व्यस्त थे। मृत बच्ची के पिता (तेरस केवट) ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बंसल ब्रिक्स फैक्ट्री में वे अपने पूरे परिवार के साथ कार्य करते है रोज की तरह आज भी सभी काम पे लगे हुए थे फैक्ट्री के सामने घर होने की वजह से बच्ची (प्रीति केवट) अपनी माँ के पास आ रही थी तभी उस पर गेट गिर गया। जिसके बाद तत्काल बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेरस केवट ने बताया कि फैक्ट्री का गेट पहले से ही क्षतिग्रस्त था, जो कभी भी गिरने की हालत में साफ साफ दिख रहा था। साथ ही फैक्ट्री के मालिक राधे बंसल को भी इसकी जानकारी थी लेकिन उसका मरम्मत कार्य नही करवाया गया था। यदि समय रहते मरम्मत कार्य कर लिया जाता तो आज यह नौबत नहीं आती।