
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी में स्थित होटल चंदेला के कमरा नंबर 207 में असामान्य स्थिति में मृत मिली 20 वर्षीय युवती संध्या महंत की हत्या के आरोप में पुलिस ने राकेश मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इसलिए युवती को मार डाला क्योंकि उसने शादी के लिए दबाव बनाया था। इसी बात पर होटल में उससे विवाद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण धारा 103 के अंतर्गत दर्ज करने के साथ जेल भेज दिया है। 25 वर्षीय राकेश मानिकपुरी नैला-जांजगीर के मरकाडीह का रहने वाला है। वह युवती के साथ 4 दिसंबर को कोरबा पहुंचा था और होटल चंदेला में ठहरा था। 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे कमरा बंद होने पर स्टाफ ने चेक किया। खिडक़ी से पैर दिखाई देने पर कमरा खोलकर देखा तो युवती मृत पड़ी थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम सूचना पर यहां पहुंची। परिजन भी यहां आए। इसके बाद मर्ग, पंचनामा की कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के चाचा शिवदास महंत 29 वर्ष निवासी ढोढ़ीपारा सीएसईबी चौकी कोरबा ने मामले में लिखित रिपोर्ट की। जिस पर अगली कार्यवाही की गई। खबर के अनुसार युवक-युवती होटल में रूके है। किसी बात पर लड़ाई-झगड़ा होने पर राकेश ने युवती की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। विवेचना करते हुए पुलिस ने आरोपी को एक स्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती से उसका काफी समय से अफेयर था। वे एक कार्यक्रम के लिए कोरबा आए थे और इसी नाम से होटल में कमरा लिया था। यहां पर युवती ने शादी के लिए दबाव डाला और विवाद हुआ। इससे नाराज होकर गला दबाकर उसका हत्या कर दी और भाग गया। आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। इस मामले में उप निरीक्षक महाशिव ध्रुवे, शारदा वर्मा और स्टाफ ने अपनी भूमिका निभाई।













