कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोतवाली पुलिस ने आलू गुण्डा और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल सिटी कोतवाली थानांतर्गत पुरानी बस्ती निवासी सरिता साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे उसके पुत्र किशन उर्फ सोनू साहू से बड़े उर्फ आलू गुण्डा विवाद कर रहा था। वह अपने बेटे सोनू को खींचकर घर के अंदर ले गई तब आलू गुण्डा, राहुल शर्मा, लाला धोबी व मानू साहू ने घर के अंदर घुसकर सरिता और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया। लाला ने लोहे कड़ा से सरिता के होंठ पर भी वार कर चोट पहुंचाया। सरिता की रिपोर्ट पर इनके विरुद्ध धारा 294, 323, 351, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है। इसी तरह मनीष निर्मलकर ने सोनू साहू व मोनू साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर धारा 294, 323, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है। मनीष का आरोप है कि रात के वक्त सोनू उसे शराब पीने के लिए बुलाने आया और बड़े भाई सूरज ने आकर भी मना किया तो उससे विवाद करने लगा। सोनू ने अपने भाई मोनू को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर मारपीट की।