Wednesday, March 12, 2025
Homeकोरबाचरामेति फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों में बांटी दीपावली और बाल दिवस...

चरामेति फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों में बांटी दीपावली और बाल दिवस की खुशियां….

0 कोरबा में पर्यावरण प्रदूषण बचाने किया फाउंडेशन द्वारा निर्मित रद्दी पेपर बैग का इस्तेमाल

0 लगातार छठवां वर्ष, पहला चरण पूर्ण दूसरे चरण में बीहड़ जंगलों में रहने वाले आदिवासी बस्तियों में गर्म वस्त्र नन्हे बच्चों को प्रदान किए जाएंगे


कोरबा, (खटपट न्यूज़)। इस बार भी दीपावली के मौके पर चरामेति फाउंडेशन द्वारा पूरे प्रदेश में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों में पटाखे ,मिठाइयां, चॉकलेट और नए कपड़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

चरामेति फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत महतो ने बताया कि प्रदेश के बीहड़ ग्रामीण अंचल और शहर के स्लम बस्तियों में रहने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वे अपने बच्चों को दीपावली पर्व के मौके पर नए वस्त्र ,पटाखे और मिठाइयां उपलब्ध करा सकें ।यही वजह है कि चरामेति परिवार द्वारा ऐसे परिवारों की खुशियों को दोगुना करने के लिए आवश्यक सामग्रियों का वितरण करने का अभियान संस्था द्वारा चलाया जाता है । प्रदेश में मुख्य रूप से कोरबा, गरियाबंद, बिलासपुर, रायपुर जिले के विभिन्न भागों में यह अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में मुख्य रूप से गरियाबंद जिले के छुरा ग्राम, ओनवा ग्राम, कोरबा के ग्राम कचोरा, दीपका, बरपाली, और मोतीसागर पारा स्थित कुष्ठ आश्रम एवं संस्था के सभी कार्यकर्ताओं के आसपास के रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों में पटाखे, मिठाइयां और नए वस्त्रों का वितरण किया गया और उनकी खुशियों में शामिल होकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी । हर साल इस तरह के सेवा कार्यों को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए शहर के दानदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।चरामेति परिवार ऐसे दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है ।

इस वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कोरबा में चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत महतो, कोरबा जिला प्रभारी दीपक साहू, कचौरा क्षेत्र के प्रभारी संजय दास, दीपका क्षेत्र के प्रभारी गिरीश राठौर ,कमल दीवान, लक्ष्मण दावड़ा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर रानी धनराज कुँवर देवी के वंशज कुमार रवि भूषण प्रताप सिंह मौजूद रहे । चरामेति फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने संस्था की सदस्यता ली और इस वितरण कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग भी प्रदान किया । गरियाबंद क्षेत्र में प्रभारी ओमप्रकाश पटेल, ग्राम सचिव जनक राम ठाकुर, ग्राम पटेल दशरथ ध्रुव, शिक्षक संतोष कुमार ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कु.रमा ठाकुर, कु.यमुना नेताम, युवा साथी डायमंड पटेल, घनश्याम पटेल, चमन पटेल, उमाशंकर यादव, प्रकाश ध्रुव, पोखन ठाकुर,लालेश्वर पटेल, शैलेंद्र ठाकुर, साथ ही समस्त ग्रामवासी ओनवा(छुरा) उपस्थित रहे। महेंद्र कंवर, मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी चरामेति फाउंडेशन ने यह जानकारी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments