Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाचंद किलो गांजा बेचने के चक्कर में लगा हजारों का फटका, सोल्ड...

चंद किलो गांजा बेचने के चक्कर में लगा हजारों का फटका, सोल्ड 2 बाइक व 4.662 किलो गांजा समेत पकड़ाए 4 आरोपी……

कोरबा, (खटपट न्यूज़)। मानिकपुर व रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में गांजा की बिक्री के 3 अलग-अलग मामलों में कुल 4 आरोपियों से कुल 4 किलो 662 ग्राम गांजा और गांजा परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल जब्त किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेशानुसार मुखबिर तंत्र सक्रिय है। सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से गांजा लेकर बिक्री के लिए दादरखुर्द से मानिकपुर की ओर आ रहे हैं। घेराबंदी कर मानिकपुर डंपिंग यार्ड के पास उक्त बाइक सवार 2 युवकों किशोर दास मानिकपुरी पिता दर्शन दास 44 वर्ष एवं रवि श्रीवास पिता जोगी श्रीवास 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सोनादुला, जांजगीर-चांपा के पास से कुल 2 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती 25 हजार रुपए एवं सोल्ड पल्सर मोटर साइकिल बरामद कर जब्त किया गया। इसी तरह दादरखुर्द सामुदायिक भवन के पास थैले में रखकर गांजा बेचने की सूचन पर यहां दबिश देकर बसंत चौहान पिता हरिराम चौहान 49 वर्ष निवासी खरमोरा अटल आवास, म.नं. 149 के पास से 1 किलो 582 ग्राम गांजा कीमती 15 हजार रुपए जब्त किया गया। कार्यवाही सीएसपी राहुल देव शर्मा का पर्यवेक्षण, टीआई दुर्गेश शर्मा व मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का योगदान रहा।

इसी कड़ी में रजगामार चौकी पुलिस ने ग्राम कोरकोमा रामनगर निवासी हिमांशु तिवारी पिता कोमल प्रसाद तिवारी 20 वर्ष के द्वारा गांजा लेकर कोरकोमा की ओर आने की सूचना पर थाना प्रभारी बालको राकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से 630 ग्राम गांजा एवं सोल्ड होण्डा हार्नेट मोटर साइकिल जब्त किया गया है। इन सभी मामलों में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20बी-एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments