कोरबा, (खटपट न्यूज़)। शहर के डीडीएम स्कूल द्वारा बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा से रोकने पर अब पालकों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 2 नवंबर से अनशन पर बैठने की घोषणा की है।
कोरबा पैरेन्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि डीडीएम स्कूल में जारी आनलाईन अर्धवार्षिक परीक्षा से गुरुवार को अनेकों बच्चो को रिमूव कर दिया गया है तथा फीस नहीं देने पर बच्चों को परीणाम भुगतने की चेतावनी के बाद पालकों का गुस्सा फूट पड़ा है। इससे पूर्व 13 अक्टूबर को भी स्कूल के पालकों ने शिक्षा अधिकारी को शिकायत किया था कि बच्चों को परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी जा रही है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए डीडीएम स्कूल ने परीक्षा से रोक दिया। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल के समक्ष अभिभावकों के साथ अनशन की चेतावनी दी है। पालकों ने मांग किया है कि सोमवार तक डीडीएम स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज और पूर्व शिकायत पर कार्रवाई किया जाए अन्यथा सोमवार से अनशन पर बैठने मजबूर होंगे।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf