0 कोरोना के कारण यात्री ट्रेन बंद होने से गली-गली दिखा रहे थे करतब
कोरबा, (खटपट न्यूज़)। बच्चों के सहारे करतब दिखाकर भिक्षावृत्ति कर रही एक महिला को 2 नाबालिग बच्चों और एक शिशु के साथ महिला शक्ति टीम ने पकड़ा है। इन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द आवश्यक कार्यवाही हेतु किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा शहर में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु 2 महिला शक्ति टीम का गठन किया गया है। 28 अक्टूबर को महिला शक्ति टीम एवं बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने सूचना पर पावर हाऊस रोड में ढोल नगाड़े के साथ करतब दिखाकर भीख मांग रही महिला को पकड़ा। महिला शक्ति टीम ने एक महिला, 6 व 7 वर्ष के 2 बच्चे एवं 6-7 माह के एक बच्चे को पकड़ा। महिला ने अपना नाम रजनी नट पिता राजा बाबू 25 वर्ष निवासी ग्राम खोखरा, जांजगीर का निवासी होना बताया। उसके मुताबिक वह अक्सर यात्री ट्रेनों में बच्चों के साथ करतब दिखाकर भीख मांग कर गुजारा करती थी। यात्री ट्रेन नहीं चलने की वजह से गली-गली घूमकर भीख मांग रही है। बच्चों को उनका बचपन लौटाने की मुहिम के तहत महिला शक्ति टीम ने आवश्यक कार्यवाही उपरांत बाल कल्याण समिति के सुपुर्द उन्हें किया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक भावना खंडारे, महिला आरक्षक गिरिजा जायसवाल, आरक्षक रोहित राठौर, रोशन जाटवर व बाल कल्याण समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही।