महासमुंद जिले से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बच्चे स्कूल में बैठे दिख रहे हैं। पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चे यूनिफॉर्म पहने हुए हैं, मगर किसी ने मास्क नहीं लगाया। यह वीडियो वायरल होते ही खलबली मच गई। प्रदेश सरकार ने अब तक स्कूल खोले जाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई अनलॉक गाइडलाइन के आने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने साफ किया था कि 15 अक्टूबर से भी प्रदेश में स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
वीडियो की जांच करने पर यह बात सामने आई कि यह वीडियो महासमुंद जिले के तुमगांव इलाके का है। यह बात भी सामने आई कि ऑनलाइन क्लासेस में दिक्कतों की वजह से स्कूल में क्लास लगाई गई। बच्चे भी क्लास लगाए जाने की मांग कर रहे थे। इसलिए शिक्षकों ने स्कूल खोल दिया। स्कूल 7 अक्टूबर बुधवार को खोला गया था, गुरुवार को मामला उजागर होने के बाद क्लास नहीं लगाई गई। इस पूरे मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, कार्रवाई की जाएगी। अभी तक स्कूल शुरू करने संबंधी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। इसलिए स्कूल शुरू करना गलत है।