बड़ी खबर : गाज गिरने से 19 मवेशियों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत ढपढप के आश्रित ग्राम कसरेंगा में मंगलवार शाम करीब 4:15 बजे एकाएक बदले मौसम के मध्य आकाशीय बिजली गिरी। जहां पर बिजली गिरी उसके आसपास गांव के मवेशी मौजूद थे। इस घटना में 19 मवेशियोंं की जान चली गई। खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया और इन पशुओं के मालिक, किसान दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना तत्काल कटघोरा तहसीलदार को दी गई जो राजस्व अमले के साथ घटनास्थल पहुंच चुके हैं।

Advertisement Carousel