कोरबा (खटपट न्यूज)।शहर व आसपास के इलाकों में समय-बेसमय होने वाली आपदा खासकर जलीय आपदा के समय नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 6 धनुवारपारा के मांझीपारा के युवकों की एक टीम मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। युवा कांग्रेस नेता दीपक वर्मा और उनकी टीम ने अनेक मौके पर पुलिस व प्रशासन का सहयोग आगे बढ़कर किया है। मंगलवार को सीतामणी में रेतघाट के निकट हसदेव नदी में नहाते वक्त डूबे दो बच्चों आयुष केंवट 5 वर्ष व दीपांशु सोनी 11 वर्ष को खोज निकालने में इस टीम ने काफी मेहनत की। बुधवार को इसमें सफलता मिली और आयुष केंवट की मृत देह इमलीडुग्गू के निकट से बरामद की जा सकी। उफनती नदी में डोंगा (नाव) के सहारे जाकर तो कभी पानी की गहराई में उतरकर दोनों मासूमों की तलाश में अपनी जान की परवाह किए बगैर टीम के लोग जुटे रहे। दीपक वर्मा और उनके साथियों का कहना है कि दूसरों के लिए मुसीबत में काम आना भी उनके जीवन का एक मकसद है जिसे वे अपनी पूरी क्षमता के साथ निभा रहे हैं।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf