
कोरबा । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता डा चरण दास महंत ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है और कहा है कि एक प्रकार से अराजकता का माहौल बन गया है।
डॉ. महंत ने कहा है कि भाजपा सरकार में गृह मंत्री के गृह जिले कवर्धा से लेकर बस्तर, सरगुजा से लेकर डोंगरगढ़, रायगढ़ के अलावा कोरबा में जिस तरह की घटनाएं पिछले दिनों में हुई है वह अपने आप में चिंताजनक है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस अंदाज में छत्तीसगढ़ में अपराध हो रहे हैं, उससे लगता है कि कानून व्यवस्था का राज समाप्त हो गया है। हर तरफ आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद है और भी कुल मिलाकर सरकारी सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध का बढ़ता ग्राफ सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सद्भाव के स्तर पर भी अत्यंत चिंतनीय है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि कुछ घटनाएं केवल अंधविश्वास की वजह कोरबा में ट्रिपल मर्डर हुई है और कटघोरा में भाजपा नेता की निर्मम हत्या ने चिंता में डाल दिया है और यह भी समाज के भीतर के खोखलेपन को दर्शाती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कानून व्यवस्था के स्तर पर इस प्रकार की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता।
नेता प्रतिपक्ष ने साइबर सिक्योरिटी के मामले में रायपुर विधानसभा क्षेत्र सहित दूसरे इलाकों का जिक्र किया और कहा की आखिर इस तरह की घटनाओं की रोकथाम करने के मामले में सरकार का सिस्टम क्या भूमिका निभा रहा है। छत्तीसगढ़ के कांकेर, कवर्धा, कोरबा, अंबिकापुर रायगढ़ और रायपुर में मैग्नेटो मॉल में जिस तरह की घटना हुई वह भी अराजकता का सबसे डरावना चेहरा है।
भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या मामले में जताई संवेदना
कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में भाजपा नेता अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत व साँसद ज्योत्सना महंत ने संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि कटघोरा पुलिस के द्वारा इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने से एक चुनौती सुलझी है। लेकिन जिस परिवार का सदस्य हमेशा के लिए खो गया है, उसकी भरपाई नही की जा सकती।
















