
कोरबा (खटपट न्यूज)। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाख अतिरिक्त नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से योजना के तहत कुल कनेक्शन की संख्या बढक़र 10.58 करोड़ से अधिक हो जाएगी।
कोरबा में मीडिया से बातचीत करते हुए एलपीजी बिक्री प्रमुख श्रीपाद बक्शी, आईओसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक निर्मल महेश्वरी, राहुल देवांगन, मंगेश डोंगरे, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एचपीसीएल जीएस कंवर, फूड ऑफिसर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस योजना की घोषणा की। जहां पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होंगे, उस मामले में नए कनेक्शन दिए जाएंगे। संबंधित को सिलेंडर, रेगुलेटर, होज पाइप, गैस चूल्हा और पहला रिफिल बिना किसी शुल्क के। बताया गया कि योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी और अब तक 10.33 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन जारी हो चुके हैं। लाभार्थियों में एलपीजी उपयोग भी बढ़ा है – 2019-20 में औसत 3.01 रिफिल से बढक़र 2024-25 में 4.47 रिफिल प्रति वर्ष हो गया है। कोरबा जिले में भी नई योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलेगा।















