
कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा परिवहन नगर स्थित श्री गुरु हरकिशन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l लगभग ३ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ,जिसमें छत्रपति शिवाजी और संभा जी पर , देवों के देव महादेव, हास्य,पंजाबी, राजस्थानी,
,कश्मीरी, छत्तीसगढ़ी,और छोटे छोटे बच्चों ने रंग बिरंगी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह भाटिया उपाध्यक्ष सरदार दविंदर सिंह सरदार सुखविंदर सिंह सरदार जितेंद्र सिंह सरदार सतविंदर सिंह सरदार इंद्राज सिंह सरदार चरणजीत सिंह सरदार हरदीप सिंह सरदार जसपाल सिंह सरदार सतबीर सिंह भाटिया एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री रविन्द्र सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्रों सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे l















