
कोरबा (खटपट न्यूज)। कबाड़ व्यवसायी और शहर के चर्चित व्यक्ति अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है। हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र के माध्यम से रकम को कई गुना बढ़ाने के लालच को मुख्य कारण बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 5 लाख रुपए को 2.5 करोड़ रुपए में बदलने के फेर में 3 जान चली गई। पुलिस ने हर संभावित एंगल से मामले की जांच करने की बात कही।

गुरुवार सुबह यह खबर आग की तरह फैल गई कि पुरानी बस्ती निवासी अशरफ मेमन, डीडीएम रोड निवासी सुरेश साहू और भिलाई निवासी नीतीश कुमार की हत्या कर दी गई है। तीनों के शव कोरबा के एक निजी अस्पताल में रखे गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और फिर सिविल लाइन थाना परिसर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी राजेंद्र कुमार अपने साथी अश्वनी कुर्रे और दो अन्य लोगों के साथ बुधवार की रात कोरबा आया। यह दल उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुदरी स्थित अशरफ मेमन के फार्महाउस पहुंचा, जहाँ इनकी मुलाकात अशरफ, सुरेश और नीतीश से हुई। फार्महाउस के चौकीदार ज्योति प्रसाद ने बताया कि तीन बाइक और एक कार में सवार लोग आए थे। उसे कहा गया कि वह डेढ़ घंटे बाद वापस आए। जब वह लौटकर आया, तो गेट पर अदनान नामक युवक मिला, जिसने उसे फिर वापस भेज दिया। सुबह उसे जानकारी मिली कि फार्महाउस के मालिक अशरफ मेमन सहित तीनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, 5 लाख रुपए को 2.5 करोड़ रुपए में बदलने का सौदा बिलासपुर निवासी राजेंद्र कुमार (जो स्वयं को बैगा बताता है) से किया गया था। रात में कुदरी फार्महाउस पहुंचने के बाद राजेंद्र ने कथित तांत्रिक क्रिया के नाम पर अशरफ, सुरेश और नीतीश को अलग-अलग कमरों में ले जाकर ‘क्रिया’ शुरू की। बाहर मौजूद लोगों से कहा गया कि कमरा आधे या एक घंटे बाद खोला जाएगा। समय पूरा होने पर जब कमरे खोले गए, तो तीनों मृत पाए गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसका बयान भी इसी कहानी की पुष्टि करता है।
0 घटना स्थल का जायजा लिया आईजी ने
कोरबा में हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने कोरबा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। उनके साथ एसपी सिद्धार्थ तिवारी और अन्य अधिकारी भी यहां पर मौजूद रहे। मामले की जानकारी लेने के साथ वरिष्ठ अधिकारी ने सभी एंगल से मामले की जांच करने के निर्देश दिए।














