कोरबा/कटघोरा. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल ने सत्र 2020-21 के लिए अपनी नई कैबिनेट का विस्तार किया है। इसके चलते लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के लिए गए सामाजिक सेवा गतिविधियों व सक्रियता के मद्देनजर क्लब के अध्यक्ष अजय धनौदिया को रीजन चेयरपर्सन बनाया गया है। उन्हें रीजन- एक की महती जवाबदारी सौंपी गई है। वे विभिन्न क्लबों के साथ समन्वय बनाकर इसकी जानकारी इंटरनेशनल ऑफिस को देंगे। अध्यक्ष धनौदिया लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, लायंस क्लब जमनीपाली, लायंस क्लब विद्युत नगर, लायंस क्लब कोरबा ऊर्जा सिटी, लायंस क्लब, लायंस क्लब बालको, लायंस क्लब कोरबा ब्लैक डायमंड, लायंस क्लब कोरबा प्राइड, लायंस क्लब कटघोरा-छुरी का दायित्व एक साथ संभालेंगे। वे जल्द ही अपने होम क्लब लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के सदस्यों के साथ डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस के साथ ही सत्र 2020-21 के पूरे कैबिनेट के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। धनौदिया इसके पूर्व भी लगातार दो सत्र तक अध्यक्ष के साथ जोन चेयरपर्सन की महती जवाबदारी निभा चुके हैं।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf