

कोरबा। श्री गुजराती समाज कोरबा द्वारा जलाराम मंदिर परिसर स्थित समाज के भवन में नवरात्रि उत्सव बड़े ही उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया। पूरे नौ दिनों तक माता रानी के जयघोष से परिसर गूंजता रहा, जहां समाज के सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा एवं डांडिया के माध्यम से माता की आराधना की।
अष्टमी तिथि को विधि-विधान से हवन एवं पूजन संपन्न कराया गया। इसके पश्चात रात्रि में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठजनों ने शामिल होकर मां दुर्गा से परिवार एवं समाज की समृद्धि की कामना की।
नवमी तिथि को गरबा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उत्सव के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने एकजुट होकर धार्मिक परंपराओं के संरक्षण और सामुदायिक एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में समाज के वरिष्ठजनों के साथ युवा वर्ग की भी सक्रिय भागीदारी रही।
















