
कोरबा(खटपट न्यूज़)। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा प्राईड के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन शैलेश सिंह सोमवंशी ने शिक्षक दिवस के महत्ब पर कहा कि
“माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू”…।
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस चौक पर मेलविंन जोन्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लायन जयप्रकाश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 C मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन लायन गायत्री नायक, सुरेश कुमार द्विवेदी संरक्षक छ ग अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन कोरबा ,रणधीर सिंह प्राचार्य कन्या साडा कोरबा एवं तरुण सिंह राठौर जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कोरबा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर 40 वर्षो तक शिक्षिका कार्य करने के पश्चात सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती सी एस सोमवंशी को शाल एवम श्रीफल से भी सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार द्विवेदी ,रणधीर सिंह एवम तरुण राठौर का स्वागत शाल , श्रीफल से किया गया। शिक्षिका मिथिलेश नायक , श्वेता सिंह , संगीता यादव, अंजू सिंह सोमवंशी का सम्मान शाल , श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। क्लब संरक्षक लायन उषा अरोरा के द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में सभी को बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष शैलेश सिंह सोमवंशी, सचिव विवेक नायक, अरुुुण यादव, उपमा नायक ,पवन सोनी आदि क्लब सदस्यों का विशेष योगदान रहा। शिक्षक सम्मान समारोह करने के लिए अतिथियों ने क्लब की प्रशंसा की।कार्यक्रम की आयोजन कर्त्ता क्लब की संरक्षक एवम चार्टर अध्यक्ष गायत्री नायक रहीीं।