Wednesday, March 12, 2025
Homeबड़ी खबरकंगना के ट्वीट के जवाब में 'हम आपके हैं कौन' फ‍िल्‍म...

कंगना के ट्वीट के जवाब में ‘हम आपके हैं कौन’ फ‍िल्‍म की अदाकारा रेणुका शहाणे ने भी ट्वीट किया और अपनी बात रखी….

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी तो कई स‍ितारे उनके व‍िरोध में आ गए। कई सितारों ने कंगना के ट्वीट को गलत बताया तो कई ने मुंबई शहर की तारीफ में ट्वीट किए। कंगना के इस ट्वीट के जवाब में ‘हम आपके हैं कौन’ फ‍िल्‍म की अदाकारा रेणुका शहाणे ने भी ट्वीट किया और अपनी बात रखी। 

बॉलीवुड अदकारा रेणुका शहाणे ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुंबई वह शहर है, जहां आपका बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है! कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए कुछ सम्मान की उम्मीद करेगा। यह भयावह है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे की।’

कंगना का रेणुका शहाणे पर पलटवार

रेणुका शहाणे के ट्वीट पर कंगना रनौत ने बेहद शालीनता से पलटवार किया है। उन्‍होंने ल‍िखा- ‘प्रिय रेणुका जी, किसी जगह के गलत प्रशासन की निंदा करने का मतलब उस स्‍थान की निंदा करना कबसे हो गया? क्या आप भी खून के प्यासे गिद्ध की तरह इंतजार कर रही थींं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए। आपसे मुझे ऐसी उम्‍मीद नहीं थी।’


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments