Wednesday, March 19, 2025
Homeकोरबाराताखार चौक पर हादसे के बाद चक्काजाम, ट्रेलर ने बाइक सवार महिला-युवक...

राताखार चौक पर हादसे के बाद चक्काजाम, ट्रेलर ने बाइक सवार महिला-युवक को कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

कोरबा। बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस से पौने 11 बजे के बीच शहर के राताखार चौक पर एक भीषण हादसा हो गया। चैक पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक- सीजी 12 एयू 2007 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग करते हुए एक बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार एक महिला और युवक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पहिए महिला के पैरों के ऊपर से गुजर गए।

हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चैक पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होने से राताखार चौक से लेकर राताखार-गेवराघाट नहर पुल तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने के प्रयास में जुट गई थी। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments