Friday, March 14, 2025
Homeकोरबालायंस क्लब बाल्को का आधिकारिक यात्रा संपन्न

लायंस क्लब बाल्को का आधिकारिक यात्रा संपन्न

कोरबा (खटपट न्यूज)। डिस्ट्रिक्ट के बहुत ही सक्रिय और वरिष्ठ क्लब लायंस क्लब बाल्को का आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम 19 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रश्मि जैन के हाथों शासकीय चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में मरीजों को चादर, फल आदि सामग्री वितरित की गई। तत्पश्चात् वाल्मीकि आश्रम में सभी वनवासी बच्चों को शर्ट एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। बच्चों ने संगीतमय भजन सुनाए। लायंस यात्री प्रतीक्षालय तथा लायंस भवन का भी अवलोकन किया।
महाराजा फार्म हाउस में रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में पीडीजी लायन एम डी मखीजा तथा पीडीजी लायन राजकुमार अग्रवाल, एफव्हीडीजी लायन विजय अग्रवाल, एसव्हीडीजी लायन रिपुदमन सिंह पुसरी, रीजन चेयरपर्सन लायन राजकुमार अग्रवाल उत्सव तथा जोन चेयरपर्सन लायन कैलाश नाथ गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे । क्लब अध्यक्ष लायन रितेश केडिया, सचिव लायन नीतू गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन सोनल शाह द्वारा सभी पीडीजी एवं सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। दो नये सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments