Friday, March 14, 2025
Homeकोरबादिव्य ज्योति विशेष विद्यालय में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई...

दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

कोरबा (खटपट न्यूज)। दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय कोरबा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी कला कौशल से गीत संगीत गाकर शिक्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीता क्षेत्रपाल ने बच्चों को शिक्षा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ जीविकोपार्जन के लिए भी बालिकाओं को सिलाई कढ़ाई में निपुर्ण होकर जीवन के हर आनंद का लाभ लेने का सुझाव दिया। कक्षा 12वीं के छात्रों ने सांकेतिक भाषा में अपने विचार विद्यालय के प्रति अभिव्यक्त किया और यहां से सीखी बातों को जीवन में अमल करने का आश्वासन दिया। अंत में कक्षा 11वीं के बच्चों ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments