अब कोरबा से जुडेगा विश्व का व्यवसाय जगत

कोरबा (खटपट न्यूज)। बी एन आई ( बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) विश्व की अग्रणी व्यवसाय और
रेफरल संगठन, अब रेस्ट ऑफ़ छत्तीसगढ़ रीजन के तहत कोरबा में अपना दूसरा चैप्र बीएनआई बिलियनर्स लॉन्च कर रहा है।
बीएनआई रायपुर एवं रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बाईस्या ने गुरुवार को प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि बीएनआई वर्तमान में 79 देशों, 11.300 चैप्ट्स और 3.36 लाख से अधिक सदस्यों के साथ वैश्विक व्यापार का एक मजबूत ्लेटफार्म है। पिछले 40 वर्षं में बीएनआई बिलियनर्स ने वैश्विक स्तर पर व्यापार को बढ़ावा दे रहा है। वहीं पिछले 12 महीनों में दुनियाभर के सदस्यों ने 2,17.000 करोड़ रुपये से जुड़ा का आपसी व्यापार किया है। भारत में यह संगठन 131 शहरों में सक्रिय है, और अब कोरबा भी इस प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा बने जा रहा है।

बीएनआई बिलियनर्स कोरबा का शुभारंभ 15 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे जश्न रिसोर्ट में किया जाएगा। इस अवसर पर कोरबा के प्रतिष्ठित व्यवसायी, उद्यमी और विभिन्न उद्योगों के पेशेवर भाग लेंगे।
व्यवसाय जगत के लिए बड़ा अवसर
इस नए चैप्टर का उद्देश्य स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक नेटवर्क से जोड़कर उनके व्यापार को नया आयाम देना है। बी एन आई एक संरचित बिज़नेस प्लेटफार्म प्रदान करता है, जो रेफरल आधारित व्यवसाय के अवसरों को बढ़ाता है और स्थानीय उद्योगों को अपनी पहुंच को विस्तारित करने का मौका देता है।

व्यापारी समुदाय में उत्साह
बी एन आई रायपुर एवं रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बाईस्या ने इस लॉन्च को कोरबा के व्यापार जगत की एक बड़ी क्रांति बताया। बी एन आई बिलियनेयर्स कोरबा के प्रथम लीडरशिप टीम – आनंद अग्रवाल, हरकुंवर सिंह भाटिया, सागर माखीजा सहित सभी सदस्य इस ऐतिहासिक लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लॉन्च एंबेस्डर प्रशांत महतो ने कहा की बीएनआई के माध्यम से स्थानीय व्यापारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे, जिससे कोरबा में वैश्विक निवेश के नए अवसर खुलेंगे। बीएनआई बिलियनर्स कोरबा के व्यवसायियों के लिए एक नया अध्याय है।