Wednesday, February 5, 2025
Homeकोरबाकांग्रेस राज में फागिंग मशीन का पता नहीं, सफाई व्यवस्था होगी हमारी...

कांग्रेस राज में फागिंग मशीन का पता नहीं, सफाई व्यवस्था होगी हमारी प्राथमिकता : संजू देवी

कोरबा (खटपट न्यूज)। भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने मंगलवार को बुधवारी और खरमोरा वार्डों में लोगों से मुलाकात कर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, इस दौरान बस्ती वासियों ने श्रीमती राजपूत को सफाई व्यवस्था में लापरवाही और मच्छरों के प्रकोप की जानकारी दी।
श्रीमती राजपूत ने कहा की कोरबा शहर में मच्छरों का प्रकोप बीते 10 वर्षों में बेतहाशा बढ़ा है, कांग्रेस के कार्यकाल में नगर निगम ने लाखों की लागत से फागिंग मशीन खरीदी थी, वह कुछ दिनों में ही खराब हो गई। अपने इन 10 वर्षों में अपने वार्डों में फागिंग मशीन का इस्तेमाल होते नहीं देखा होगा। इसके लिए राशि केंद्र सरकार ने दी थी। राशि के सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया। बीते कुछ महीनो में कई परिवार मलेरिया और डेंगू के चपेट में आए। कांग्रेस के महापौर ने कोरबा शहर में मच्छरों से निदान के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए। श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि यह समस्या सभी बड़ी कॉलोनी से लेकर बस्तियों और मोहल्ले में है। श्रीमती राजपूत ने वादा किया कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद मच्छरों से निदान के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। सफाई व्यवस्था में सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी। सफाई व्यवस्था हमारे सबसे अहम प्राथमिकताओं में से एक होगा। नालियों की हर महीने सफाई होगी। चाहे मुख्य मार्ग हो या फिर आंतरिक सड़क, नियमित तौर पर झाड़ू लगवाने की व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments