कोरबा (खटपट न्यूज)। आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कोरबा सेंट्रल की सहयोगी एवं वरिष्ठ संस्था कोरबा लीजेंड का विशेष सहयोग रहा जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में कुल 146 मरीजों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में नाक, कान,गला, हड्डी रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, महिला एवं प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसके साथ ही पुष्प राज सिंह द्वारा नेत्र एवं श्रीमती ज्योति बाला द्वारा श्रवण जांच की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। इस पहल से मरीजों को चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। कोरबा सेंट्रल के लीजेंड सदस्यों ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए व्यवस्थाओं और मरीजों के मार्गदर्शन में योगदान दिया। उनकी सेवाओं ने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। मरीजों और उनके परिवारों ने आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक की सुलभ उपचार एवं निस्वार्थ सेवा की भावना और कोरबा सेंट्रल के सहयोग की सराहना की। शिविर के दौरान डॉक्टरों ने न केवल उपचार किया बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए। कार्यक्रम की सफलता में आरोग्य धाम टीम, डॉक्टरों, कोरबा सेंट्रल लिजेंड सदस्यों और अन्य स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लीजेंड के अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल एवं सचिव राजेश अग्रवाल पास्ट प्रेसिडेंट बजरंग अग्रवाल एवं सुरेश चावलानी, वरिष्ठ सदस्य शशि सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, अंकित केडिया,् आनंद अग्रवाल, सनी मित्तल, आयुष अग्रवाल, दीपक केवट, मोरध्वज गर्ग, नितेश मोदी, प्रवेश अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी, मयंक बागची, सिद्धांत जैन, भूपेंद्र कुमार, राजू बर्मन, कमलेश कुमार, नरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, कुलदीप, सुनील, मनीष, मोंटू, कमल, सूरज, शहीद आदि पहुंचे और समिति के प्रयासों ने इस शिविर को समाज सेवा का एक उदाहरण बना दिया।