![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2025/01/01-5-1024x457.jpg)
कोरबा (खटपट न्यूज)। पूर्वांचल विकास समिति के तत्वाधान में शहर के रिकार्डों बायपास रोड पर स्थित पूर्वांचल भवन प्रांगण में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें देश भर से तीन दर्जन से अधिक नामी-गिरामी पहलवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसके परिणाम स्वरूप भारी दर्शकों के बीच पहलवानों द्वारा रोचक दांव-पेच के साथ विशाल दंगल कुश्ती संपन्न हो गया।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष आरए पांडे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कोच रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कुशल कोच के सहयोग से निर्विवाद विशाल कुश्ती दंगल संपन्न होने पर क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि व प्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया। विशाल कुश्ती का प्रारंभ निर्धारित स्थान पर दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के नामी गिरामी पुरुष व महिला पहलवानों ने भाग लिया तथा अपना दावपेच व रोचक कर्तव् दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।कुश्ती में स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ कैबिनेट के वाणिज्य व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ के टमाटर पहलवान का रोचक कर्तव्य देखकर भाव विभोर हो गए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा की धरती पर देश के कोने-कोने से आए पहलवानों का हम स्वागत करते हैं और आने वाले समय में कुश्ती दंगल और अधिक रोचक और विस्तार रूप ले इसके लिए हर संभव सहयोग करेंगे, कोरबा के जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्वांचल विकास समिति की ओर से अशोक कुमार तिवारी ने मंत्री महोदय से समाज के लिए कुछ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की जिस पर मंत्री लखन देवांगन ने पूर्वांचल भवन व बाउंड्री के लिए 50 लाख देने की घोषणा की पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी ने मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के विशिष्ट लोगों सहित सभी समाज प्रमुखों तथा कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित मूर्धन्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उक्त आशय की सूचना प्रवक्ता विनोद सिन्हा ने दी।