Wednesday, February 5, 2025
Homeकोरबामुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे युकांईयों को पुलिस ने रोका

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे युकांईयों को पुलिस ने रोका

कोरबा (खटपट न्यूज)। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकीमोंगरा क्षेत्र एव पोड़ी क्षेत्र की समस्या बाँकीमोंगरा क्षेत्र के पूर्व में स्वीकृत हॉस्पिटल के निर्माण कार्य को पुन: प्रारंभ करने, स्टेडियम बनाने, पूर्ण तहसील का दर्जा, मंगलभवन एवं जटगा में महाविद्यालय के लिये भवन, स्कूल को हाईसेकेंडरी बनाने, धान खऱीदी केंद्र खोलने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इस दौरान टीपी नगर चौक के समीप जमकर नारेबाज़ी की गई एवं पुलिस द्वारा रोककर नज़रबंद किया गया।


तत्पश्चात् युकांइयो द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का पत्र सौंपा एव मांग पूर्ण करने की माँग की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शब्बीर ख़ान,ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल भाई,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,दीपेश यादव,विनोद उर्रे,अनिल खूटे,कमल किशोर चन्द्रा,बबलू मारवा,एनएसयूआई उपाध्यक्ष जुनैद मेमन,सचिव धनंजय राठौर,कार्तिक कुमार,सोहिल अली,विधानसभा अध्यक्ष बँटी प्रजापति, विधानसभा संयोजक मुकेश सिंह,मनीष कँवर,अमन पटेल,ताऊसि$फ मिर्जा,फैजन अली,अनिकेत,मुकुल,और अनेक युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments