Thursday, December 12, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासर्दियों में खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर...

सर्दियों में खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखें

0 मड़वारानी स्टेशन में रेलवे संरक्षा संगोष्ठी

कोरबा (खटपट न्यूज) ।

कोरबा। सर्दियों के मौसम में सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखी जा रही है। ट्रेक मेन एवं कीमेन मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं, जो दिन व रात में रेलवे ट्रेक की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोल्ड वेदर में रेल फ्रैक्चर नहीं हो सके। हाल के दिनों में ठंड काफी बढ़ गई है, इसलिए अधिकतर रेल ट्रेक फ्रैक्चर रात के दो बजे से लेकर सुबह के 5 बजे के बीच होने की संभावना होती है। इसलिए ट्रेकमेन और कीमेन को नाईट कोल्ड वेदर पेट्रोलिग से जुड़े ट्राय कलर टार्च, बैटरी, रेडियम जैकेट, कीमेन बैग, डेटोनेटर स्पैनर, हैमर आदि दिया गया है। उन्हें रात के वक्त टार्च जलाकर रेलवे ट्रेक की अच्छे से जांच करने का निर्देश दिए गए हैं।

मड़वारानी स्टेशन में बुधवार को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों को सर्तकता एवं सजगता के साथ कार्य करने पर जोर देने हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन, टेक्निशियन, गेंगमैन सहित सभी विभागों के लगभग 75 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्हें मुख्य मंडल परिचालन निरीक्षक एसएस प्रुष्टी ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

मंडल संरक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में बेहतर सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने हेतु आज 11 दिसम्बर 2024 को मडवारानी स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन के निर्देशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर चर्चा कि गई तथा दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं इस दौरान ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस के साथ ही सिग्नल एवं पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, लोड स्टेबलिंग, इंटरलॉक तथा नान-इंटरलॉक प्वाइंट पर शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, ओएचई ब्लाक के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, रेल फ्रेक्चर तथा वेल्ड फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग, आपदा प्रबंधन भी चर्चा की गई। इसके अलावा संरक्षा सलाहकार पीके बघेल एवं संजय शर्मा के द्वारा फायर फाइटिंग एवं प्रथमोपचार करने का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य मंडल परिचालन निरीक्षक एसएस प्रुष्टी द्वारा संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन सर्तकता एवं सजगता के साथ करने की सलाह दी गई। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को कार्य के दौरान शार्टकट विधि नहीं अपनाने तथा तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के प्रति जागरूक भी किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments