निलम्बन बहाल कर नई पदस्थापना
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा मेडिकल कालेज में पदस्थ प्रभारी डीन डा.रंजना एस आर्य के स्थान पर बिलासपुर सिम्स में पदस्थ रहे डा. केके सहारे को नया डीन पदस्थ किया गया है, बता दे सिम्स से निलंबित डा. सहारे का निलंबन समाप्त कर कोरबा मेडिकल कालेज का डीन पदस्थ किया गया है वही अम्बिकापुर मेडिकल कालेज के पूर्ण कालिक डीन डा. रंजना एस आर्या अम्बिकापुर में पदस्थ रहेंगी !