Saturday, October 19, 2024
Homeकोरबामिनीमाता कन्या महाविद्यालय में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक, बेहतर संसाधन उपलब्ध...

मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक, बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने लिए गए निर्णय

कोरबा (खटपट न्यूज)। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी सदस्यों, प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति पहली बैठक 18 अक्टूबर को हुई। पहली बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई और चर्चा उपरांत कई विकासकार्यों पर मुहर लगाई गई।
श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने बताया कि जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बनने के बाद नई कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी और काफी सफल रही। उन्होंने बताया कोरबा की अस्मिता की प्रतीक मिनीमाता की मूर्ति का प्राथमिकता के साथ जीर्णोद्धार किया जाएगा, उसके साथ ही काऊकेचर का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। महाविद्यालय में पुताई, प्राचार्य कक्ष में टाईल्स लगाना, ड्रैनेज सिस्टम में सुधार, मीटिंग हॉल में फर्नीचर की समुचित व्यवस्था, वाशरूम की मरम्मत, कन्या छात्रावास के पीछे जर्जर हो चुकी बाउंड्रीवाल की मरम्मत सहित स्मार्ट क्लास का नवीनीकरण तथा अन्य कक्षों में भी स्मार्ट रूम की स्थापना की जाएगी। श्रीमती अग्रवाल ने बताया खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए नवीन क्रीड़ांगन का निर्माण एवं उपलब्ध खेल मैदान की साफ सफाई कर खेलकूद प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। प्राचार्य राजेन्द्र सिंह सहित महाविद्यालय के अध्यापकगणों ने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। सभी अतिथियों का प्राचार्य डॉ.राजेन्द्र सिंह ने आभार जताया। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय को और बेहतर संसाधन मुहैय्या कराने के लिए जनभागीदारी समिति प्रतिबद्ध है। ये सभी कार्य जनभागीदारी फंड से पूर्ण किया जाएगा।

Google search engine

Google search engine
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments