Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाश्रीवास नाई सामाजिक कल्याण समिति का 19वां स्थापना दिवस 17 को

श्रीवास नाई सामाजिक कल्याण समिति का 19वां स्थापना दिवस 17 को

कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन होगे मुख्य अतिथि, समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन करेंगे अध्यक्षता

कोरबा (खटपट न्यूज)। श्रीवास नाई कल्याण समिति का 19वां स्थापना दिवस व शरद पूर्णिमा का आयोजन 17 अक्टूबर को शाम 4 बजे अंजनी कुंज श्रीवास सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग वाणिज्य व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन नाई समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन करेंगे। उक्त जानकारी श्रीवास नाई सामाजिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में सेलून व पार्लर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित है। वर्तमान दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। शरद पूर्णिमा व स्थापना दिवस पर हर साल की तरह महिलाओं व बच्चों द्वारा गरबा डांडिया का आयोजन किया जाएगा। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि समिति शुरूआत से ही सेवा भावी कार्यो से जुड़ी रही है। समाज सेवी कार्यो को निरंतर आगे बढ़ाने का काम सामाज द्वारा किया जा रहा है। समाज द्वारा राष्ट्रीय पर्वो पर ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने की भावना से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसके अलावा जरूरत मंदों को रक्त मिल सके इसके लिए समाज के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। समाज में फैली रूढ़ीवादी व अंधविश्वास को खत्म करने की सोच के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। समाज की महिलाओं का चहुमुंखी विकास हो इसके लिए विभिन्न आयोजन भी किए जाते रहे है। समाज की महिलाओं की अलग समिति भी गठित है। पदाधिकारियों ने बताया कि स्थापना दिवस मनाने का मकशद यह है कि हमने समाज को किस रूप में देखा था। उसमें कितना काम हुआ। उसमें और क्या सुधार कर सकते है। आने वाले समय में क्या करना है उस पर चर्चा करते है। प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास उपाध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास, महासचिव शत्रुघन श्रीवास , कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार श्रीवास, सदस्य रमेश कुमार श्रीवास, उदय राम श्रीवास, जगदीश श्रीवास, घनश्याम श्रीवास सहित अन्य उपस्थित थे।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments