Friday, September 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़भयादोहन करने वाले तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत

भयादोहन करने वाले तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत

बिलासपुर के तथाकथित पत्रकार जो तुमान के प्राचार्य पी पटेल को पिछले कुछ दिनों से आर टी आई तथा वाट्सएप के माध्यम से लगातार भयादोहन करने का प्रयास कर रहे थे उनके खिलाफ प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित शिकायत देकर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।तुमान के प्राचार्य पी पटेल ने अपने शिकायत मे कहा है कि बिलासपुर के दिलीप यादव, अक्षत सिंह, रजनीश साहू तथा दो अन्य व्यक्ति जो अपने आप को पत्रकार बताते हैं इनके द्वारा कक्षा12वीं के प्रायोगिक परीक्षा जो कोरबा के अग्रगमन कोचिंग सेंटर में माह जनवरी में सम्पन्न हुआ है उसे फर्जी करार देते हुए तथा उक्त परीक्षा में चार छात्रों को दिये गए अंकों के लिए मेरे द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगा कर मुझे भयादोहन किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण को लेकर केवल पंद्रह दिन के अंदर मेरे पास25नग आर टी आई लगाये गए हैं उपर से आये दिन वाट्सएप मैसेज भेज कर मुझे ब्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कहा जाता है तथा मेरे ऊपर कार्रवाई कराने की धमकी दी जाती है, जबकि वास्तविकता यह है कि अग्रगमन कोचिंग सेंटर में न केवल तुमान के छात्र परीक्षार्थी थे बल्कि पूरे जिला भर के 31उच्च त्तर माध्यमिक विद्यालयों के 63छात्रों ने उक्त सेंटर में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा दी है लेकिन आश्चर्य की बात है कि शिकायत केवल मेरे खिलाफ की गई है।शिकायत की विभागीय जांच भी हो चुकी है और इसके लिए मुझे अभी तक कोई दण्ड नहीं मिला है फिर भी मुझे कुछ लोग जो अपने को पत्रकार बताते हैं उनके द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है।मैंने दिलीप यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ विगत9जून को एक शिकायत भी दर्ज कराया है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है शायद यही वजह है कि आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments