Thursday, September 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़सीएम हाउस में कैबिनेट की हुई बैठक, सरकार ने लिए कई अहम...

सीएम हाउस में कैबिनेट की हुई बैठक, सरकार ने लिए कई अहम फैसले…

रायपुर। गुरुवार की शाम रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए। बैठक में 1500 करोड़ रुपए राजीव गांधी न्याय योजना, 450 करोड़ गोधन न्याय योजना और 232 करोड़ रुपए तेंदूपत्ता संग्राहकों को देने पर फैसला लिया गया। यह भी तय किया गया कि 25 अगस्त के विधानसभा सत्र में बजट का प्रथम अनुमोदन पेश किया जाएगा। इसमें जल जीवन मिशन, अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल समेत सभी योजनाएं शामिल की जाएंगी।
अब विधानसभा के सदस्यों का यात्रा भत्ता 4 से बढाकर 8 लाख और पूर्व सदस्य का 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया गया है। मार्च से अब तक जीएसटी का जो हिस्सा केंद्र सरकार से राज्य को मिलना था, वह भी नहीं मिला है, इसे लेकर दोबारा सरकार से मांग करने का फैसला हुआ। नए जिले गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, एर्राबोर हत्याकांड में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख की सहायता राशि देने का भी फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सद्भावना दिवस की शपथ भी ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है। बैठक में तय किया गया कि महासमुंद, बालोद, बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जांजगीर, सरगुजा समेत 6 जगहों पर नए सहकारी बैंक की स्थापना करने के लिए आरबीआई को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बस्तर विश्वविद्यालय अब शहीद महेंद्र कर्मा के नाम से जाना जाएगा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments